भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं द्वारा इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले पहले दो टेस्ट के टीम का चुनाव कर उनके नामो की घोषणा कर दी गई है । आपको बता दें यह 4 टेस्ट मैचों वाली सीरीज फरवरी में खेली जाएगी । इस बार विराट कोहली अब एक बार फिर से कप्तान के रूप मे वापसी करने वाले हैं । आपको बता दें कि कंगारुओं के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेलने के पश्चात विराट कोहली पैटरनिटि लीव लेकर टीम से बाहर चले गए थे । उसके अतिरिक्त उमेश यादव, मोहम्मद शमी, और हनुमा विहारी को चोट के वजह से टीम में शामिल होने की सूची से बाहर हो गए । और साथ ही साथ पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म के वजह से उन्हे टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है । इतना ही नहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोट के पश्चात वापसी कर रहे है । अभी कुछ समय पहले ही इशांत मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई पड़े हैं । वहीं भुवी भी मुश्ताक अली में क्रिकेट खेल कर के मैदान मे वापसी की थी हालांकि चयनकर्ताओं ने उनको टीम में शामिल नहीं किया ।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टेस्ट में डेब्यू करने वाले टी-नटराजन को अभी होने वाले इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज में पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है । इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में जगह दी गई है।हार्दिक को कंगारुओं के विरुद्ध टेस्ट मैचों मे भारतीय टीम में नहीं चुना गया था ।इस बार जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट मैच मे पहली बार खेलते हुए नज़र आएंगे । बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान में खेला जाएगा । और इस बार केएस भरत को विकेटकीपर और अभिमन्यु ईश्वरन, राहुल चंद्र, और शाहबाज़ नदीम को रिजर्व खिलाड़ी के रूप मे टीम में शामिल किया गया है ।