सुप्रीम कोर्ट के परिसर में स्थित यूको बैंक में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं इस घटना की सूचना पाकर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बैंक में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट के परिसर में स्थित यूको बैंक में सोमवार को आग क्यों लगी इसके कारण का पता फिलहाल नहीं लग पाया है। बता दे की इससे पहले दिल्ली के रोहिणी कोर्ट की दूसरी मंजिल में जजों के चेंबर के पास आग लग गई थी।
इस दौरान सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू करने का काम किया था। गौरतलब है कि दिल्ली में आग लगने की घटनाओं में पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी आई है। हाल ही में दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में जहां 27 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं 4 जून को पूर्वी दिल्ली के पुष्पांजलि एंक्लेव इलाके में एक अस्पताल में शनिवार शाम आग लग जाने की खबर सामने आई थी।