संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के खुशहाल देशों की सूची यानि वर्लड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी कर दी है जहां चौथी बार यूरोपीय देश फिनलैंड ने दुनिया में सबसे अधिक खुशहाल देश के रूप में सामने आया है. इस रिपोर्ट में 149 देशों को शामिल किया गया.
बात अगर इस लिस्ट में दूसरे नंबर की करे तो वर्लड हैप्पीनेस रिपोर्ट में दूसरा स्थान डेनमार्क को तो वहीं इसके बाद स्विज़रलैंड और आइसलैंड का नाम है.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी दुनिया के खुशहाल देशों की सूची में टॉप 10 शहरों में एक मात्र गैर यूरोपीय देश को जगह मिली है और उस देश का नाम है न्यूजीलैंड.
अब अगर वर्लड हैप्पीनेस रिपोर्ट में बात भारत की करे तो भारत को इस सूची में 139वां स्थान दिया गया है जहां पिछले साल भारत को इस रिपोर्ट में 144वां स्थान प्राप्त हुआ था.