आखिरकार मिल गया कोरोना भगाने का हथियार, इस नेता ने दावे के साथ कहा….कोरोना की तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू तक नहीं पाएगी

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग तरह तरह के रास्ते अपना रहे है। कोई गोमूत्र को अपना रहा है तो कोई गाय के गोबर के लेप को कोरोना का रामबाण इलाज बता रहा है। इस बीच शिवराज सरकार के संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने तीसरी लहर से बचने का एक अनोखा आइडिया दिया है। उषा ठाकुर ने दावा किया है कि देश में महामारियों के नाश में अनादि काल से यज्ञ की परंपरा रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के बीच उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे एक ही समय पर हवन करते हुए आहुतियां डालें। 

संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि, ‘यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध करने की एक चिकित्सा है, यह धर्मांधता और कर्मकांड नहीं है। ..तो आइए, हम सब यज्ञ में दो-दो आहुतियां डालें और अपने खाते का पर्यावरण शुद्ध करें। तीसरी लहर हिंदुस्तान को छू नहीं पाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहा जा रहा है कि यह लहर बच्चों पर हमला करेगी। इसकी रोकथाम के लिए भी प्रदेश सरकार की ओर से संपूर्ण तैयारी प्रारंभ की जा रही है।’ 

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम आप सबसे प्रार्थना करते हैं कि 13 मई तक सुबह 10 बजे एक साथ यज्ञ करते हुए आहुतियां डालें और पर्यावरण को शुद्ध करें क्योंकि महामारियों के नाश में अनादि काल से यज्ञ की पावन परंपरा है। उन्होंने सात मार्च को एक कार्यक्रम में दावा किया था कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडे पर हवन के दौरान इसी पशु के दूध से बने घी की महज दो आहुतियों के असर से कोई भी घर 12 घंटे तक संक्रमणमुक्त रह सकता है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending