एक और जहां भारत मे किसान कृषि कानूनों के विरोध में पिछले तीन महीन से दिल्ली के बार्डरों पर डटे है तो वहीं फ्रांस के किसान भी फ्रांसमें अपनी मांगो लेकर सड़क पर उतर आए है. दरअसल, फ्रांस में किसान उपज की बेहतर कीमत की मांग को लेकर सड़क पर उतरे है और फ्रांस में भी किसान आंदोलन देखने को मिल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक फ्रांस में किसान संगठन पिछले 1 महीने से सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है और सरकार से किसानों की मांग पूरी करने को कह रहे है. फ्रांस की राजधानी पेरिस में किसान सुपरमार्कोट के बाहर धरना देकर अपनी नाराजगी जता रहे है. फ्रांस के किसानों की मांग है कि सरकार किसानों की गिरती आय तथा अनाज की कीमतो में आई गिरावट से उतपन्न संकट को तुरंत दूर करे. फ्रांस में किसान लगातार पिछले एक महीने से घरने पर बैठ है और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे है.