वर्ष 2020 – 21 के लिए PF यानि भविष्य निधी पर ब्याज दरों को लेकर चल रही असमंजस दूर हो गई है क्योकि EPFO ने वर्ष 2020 – 21 के लिए जमा पीएफ पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक EPFO ने कर्मचारी भविष्य निधि पर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज देने का निर्णय लिया है. इस तरह ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकले लग रही थी सरकार पीएफ पर इस बार ब्याज दरे घटा सकती है पर ऐसा नहीं हुआ. आपको बता दे कि ईपीएफ केंद्रीय बोर्ड के ट्रस्टियों की बैठक श्रीनगर में आयोजित की गई थी जहां इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला लिया गया. वहीं इस घोषणा के बाद नौकरीपैशा लोगों ने राहत की सांस ली है क्योकि पीएफ पर ब्याज दरे घटने की अटकले गलत साबित हुई है.