नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने 21 जून को सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 जुलाई को बयान दर्ज कराने को कहा है. इससे पहले सोनिया गांधी को 23 जून को एजेंसी के समक्ष पेश होना था लेकिन उनकी तबीयत खराब रहने के मद्देनजर उनकी पेशी की तारीख को कुछ सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया था। सबसे पहले ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी को 8 जून को तलब किया था लेकिन कोविड संक्रमण के कारण उन्हें 23 जून को बुलाया गया था।

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी लगातार पांच दिनों में 50 घंटे से अधिक की पूछताछ कर चुकी है जिसको लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों और मुख्यत: राजधानी दिल्ली के जंतर – मतर पर विरोध प्रदर्शन भी किया था। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी का इस्तेमाल कर प्रतिशोध की राजनीति के तहत कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि एजेंसी अपना काम कर रही है और उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending