अरबिंदो कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि काॅलेज का प्लेसमेंट सेल प्रत्येक वर्ष इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन करता है जिसमें सैकड़ों छात्र -छात्राएं बड़ी-बड़ी कारपोरेट कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर उच्च पदो पर जाते हैं। डॉ. सुमन ने बताया है कि जो कंपनियां यहाँ आई उन्होंने इस वर्ष भी हमारे छात्रों को न्यूनतम 5 लाख वार्षिक वेतन से लेकर 21 लाख तक के उच्चतम पैकेज पर कंपनियों ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। इंटरव्यू में छात्र कई पड़ावों से गुजरे और अंत में मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि इस बार के रोजगार मेले में छात्रों में मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रति ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। डॉ.सुमन ने बताया है कि नई शिक्षा नीति –2020 के तहत हम अपने छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ताकि आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पर खरे उतर सकें।
प्लेसमेंट सेल के संरक्षक और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विपिन अग्रवाल ने बताया कि रोजगार मेले में इस बार एचडीएफसी लाइफ, फ्रैंकफिन, करियर लांचर, कार देखो, केयरलेन और हेल्थकेयर जैसी 40 से अधिक बड़ी कंपनियों ने अरबिंदो कॉलेज के रोजगार मेले में भाग लिया। उन्होंने बताया कि हमेशा की तरह इस बार भी हमारे विद्यार्थी कॉरपोरेट सेक्टर में महत्वपूर्ण पद हासिल करने में सफल रहें। इसमें 50 फीसदी से अधिक छात्रों को रोजगार के योग्य माना गया। इस प्लेसमेंट सेल की संयोजक प्रो. सुभांजलि चोपड़ा के अलावा कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के प्रेसिडेंट तारिषी महेंद्रू एवं अन्य विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।
ReplyForward
|