बिहार की राजधानी पटना में कल यानि सोमवार की रात को करीब 9 बजकर 23 मिनट पर लोग अपने घरों से बाहर आ गए. कारण था भूकंप. दरअसल, कल पटनावासियों ने रात में 9 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई.
बात अगर इस भूकंप के केंद्र बिंदु की करे तो मिली जानकारी के मुताबिक इसका केंद्र के आसपास ही जमीन से 5 किलोमीटर अंदर था. हालांकि भूकंप का झटका हल्का ही था पर इसने लोगों को डरा जरूर दिया. घरों के पंखे से लेकर, सड़क पर स्ट्रीट लाइट की तार भी डोलने लगी जिसने लोगों को डरा दिया.

लोगों को जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोग अपने घरों से निकलकर सड़क पर आए और इस तरह का हाल लगभग पटना के हर गली मुहल्ले में देखने को मिला. भूकंप के बाद लोगों ने अपने परिजनों को कॉल लगाकर उनका हालचाल भी जाना. इस तरह भूकंप आने के बाद कल पटना में हलचल का माहौल देखने को मिला.