तो आइए इस बारे में जाने।
1. अगर आप भी अपने घर में चाय बनाते हैं और चाय बनाने के बाद चाय पत्ती को फेंक देते हैं तो ऐसा ना करें। बची हुई चाय पत्ती को फेंकने के बजाय आप बर्तनों की चिकनाई और कालेपन को दूर करने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।
2. इसके लिए सबसे पहले आप चाय बनाने के बाद पैन में रखी हुई चाय पत्ती को किसी डब्बे में स्टोर कर लें। इसके बाद चाय पत्ती को गर्म पानी से उबाल लीजिए और उसको छानकर स्टोर कर लीजिए। अगर आप इस पानी से कांच के गिलास, कटोरी समेत कई अन्य आइटम को धोते हैं तो वे तुरंत चमक उठेंगे। आप कांच के बर्तनों को चमकाने के लिए डिसवॉस के साथ थोड़ी सी चाय पत्ती मिलाइए और इसे रगड़ कर साफ़ करेंगे तो बर्तन चमक उठेंगे।
3. इसके अलावा चाय बनाने के बाद बची हुई चाय पत्ती का प्रयोग किचन में रखें डिब्बों पर जमी गंदगी को हटाने के लिए भी डिशवॉस के साथ मिलाकर किया जा सकता है।
4. इसके अलावा गैस के बर्नर पर जमी गंदगी और कालेपन को चाय पत्ती के पानी से हटाया जा सकता है। दरअसल, अक्सर खाना बनाने के बाद गैस पर काफी गंदगी जमजाति है जिसे चाय पत्ती के पानी से अगर डिशवॉस के बार के साथ मिलाकर रगड़कर साफ किया जाए तो गैस का बर्नर तुरंत ही चमक उठता है।