पॉपुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने शनिवार सुबह अंतिम सांस ली. हालांकि उनकी मौत किस कारण से हुई फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार दीपेश भान क्रिकेट खेल रहे थे जहां अचानक इस दौरान वे गिर गए.
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दीपेश भान के निधन पर उनके करीबी रहे एक्टर रोहिताशिव ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़े झटके के रूप में है. दीपेश भान के निधन की खबर के सामने आने के बाद उनके फेंस सदमें में है. टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.