राजधानी में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने बताया कि इन्दिरानगर, एनके रोड, टूड़यिागंज, रेडक्रास, सिल्वर जुबली, माल, काकोरी, गुडम्बा, अलीगंज, ऐशबाग, चिनहट में 25 मरीज पाए गए हैं। इसमें छह मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि अन्य घरों में रहकर उपचार कर रहे हैं।
इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाओं की किट मुहैया कराई। नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा बुधवार को गीता पल्ली, इब्राहिमपुर, राजीव गांधी, गोमतीनगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2713 घरों तथा विभिन्न मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया।
गदंगी के आरोप में 27 को नोटिस सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2713 घरों का निरीक्षण कराया गया, जिसमें 27 लोगों के घरों में गंदगी पायी गयी। ऐसे में सभी को नोटिस देकर सख्त चेतावनी दी गई है।