दिल्ली पुलिस लगातार बेहतरीन कार्य कर रही है. अपराध पर नकेल कसने का कार्य लगातार जारी है, जहां इसी कड़ी में पुलिस स्टेशन राज पार्क की टीम ने ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 16 हजार की लूट के मामले में इन दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दो लुटेरों के पास से 4200 रूपेये केश, और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इन लुटेरों के पास से दो चाकू भी बरामद किया है जिसका प्रयोग अपराध के दौरान किए जाने के दौरान किया गया था.
साथ ही ये खबर सामने आई है कि ये दोनो लुटेरों ड्रग एडिक्ट भी है. इन दोनों लुटेरों ने ही पुलिस को पूछताछ में खुद के ड्रग एडिक्ट होने की जानकारी दी है. साथ ही इन लुटेरों ने पुलिस के सामने ये भी कबूला की इन्होंने दिल्ली में इस तरही की कई डकैती में शामिल थे. ये दोनो लुटेरे दिल्ली के ही रहने वाले बताए गए है. इन लुटेरों द्वारा लूट की शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर ललित कुमार के नेतृत्व में एचसी दानवीर, एचसी कपिल, सीटी योगेंद्र, सीटी अमित की टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने इसके बाद इक्ठ्ठा किए गए साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन दोनों लुटेरों को दबोचने में सफला हासिल की है. पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इन चोरों से लगातार पूछताछ की जा रही है.