दिल्ली : पुलिस ने दो डकैतों को पकड़ा, 90 हजार कैश बरामद

दिल्ली पुलिस लगातार बेहतरीन काम रही है। इसी कड़ी में दिल्ली की रोहिणी जिला की अमन विहार पुलिस ने दो डकैती को पकड़ने में सफलता हासिल की है।  इन दो डकैतों का नाम विक्की उर्फ  रोहित और अर्जुन बताया गया है। इन अपराधियों के पास से पुलिस को दो जिंदा कारतूस के साथ अपराध में इस्तेमाल एक देसी कट्टा बरामद किया गया।

पुलिस ने इन चोरों के पास से सोने रंग की चेन और चांदी के कुछ आभूषण सहित लूटे गए अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इन डकैतों के पास से 90,200 नकद वसूल किया गया रूपया बरामद किाय है। साथ ही पुलिस को इन चोरों के पास से एक चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। ये दोनों ही चोर दिल्ली के ही रहने वाले बताए जा रहे है। दरअसल, 27 फरवरी को दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक घर में हुए डकैती की खबर मिली जिसके बाद से ही पुलिस इन डकैतों की तलाश में थी।

इस डकैती के मामले को सुलझाने के लिए इस्पेक्टर आशुतोष कुमार, एएसआई जसविंदर, एएसआई संजीव, एएसआई संजय, एचसी नरेंद्र, एचसी विजय, एचसी मनदीप, सीटी, सुनील, सीटी. एसीपी/अमनविहार की देखरेख में एसएचओ/अमन विहार के नेतृत्व में विकास और डीसीपी/आरडी की पूरी निगरानी में टीम का गठन किया गया

जहां इस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्वाई शुरू की और इन दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इन डकैतों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और इन आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending