दिल्ली स्थित लाल किला परिसर में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे गंगा जमुनी तहजीब और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली. दरअसल, दिल्ली स्थित लाल किला के परिस में चार वेदों में से एक वेद सामवेद के उर्दू संस्करण का विमोचन किया गया. सामवेद के उर्दू संस्करण का विमोचन संघ प्रमुख मोहन भाग्वत द्वारा किया गया.
मंच पर सभी धर्मों के धर्मगुरओं की गरिमामई उपस्थिती देखने को मिली. बता दे कि सामवेद का हिंदू और उर्दू संस्करण प्रसिद्ध फिल्म लेखक एंव निर्देशक डॉ. अब्दुल दुर्रानी द्वारा किया गया है.
मंच पर विश्व प्रसिद्ध भजन गायक और सभी का दिल अपने प्यार भजन से जीत लेने वाले अनुप जलोटा भी नजर आए. कार्यकम में शिरकत के लिए हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस कार्यक्रम का व्यवस्थापन सिक्स सिग्मा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने भी शिरकत की.
मंच पर अभिनेता सुनिल शेट्टी और दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्न ने भी शिरकत की. संध प्रमुख मोहन भाग्वत और अन्य महमानों ने दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम के दौरान अनुप जलोटा ने अपने मधुर वजनों से सबका मन मोह लिया.
मंच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी और हंसराज हंस की उपस्थिती भी देखने को मिली. लाल किला परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी नजर आए. बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों ने इस कार्यक्रम को कवर किया.