श में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए है. इसी बीच ये देखा जा रहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जो रैली की जा रही है उसमें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनिवार्य दिशानिर्देशों की अनदेखी हो रही है.
इसी के मद्देजनर दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनिवार्य दिशानिर्देशों का बार-बार उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों व प्रचारकों को प्रचार करने से रोकने का अनुरोध किया गया है.
दिल्ली हाइकोर्ट ने अब इस याचिका पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से याचिका पर जवाब मांगा है. दिल्ली हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए मामले की सुनवाई को 30 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया है.
आपको बता दे कि कोरोना के मामले देश में फिर से बढ़ने लगे है और पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है.