दिल्ली : अमेजन में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चीन से जुड़े मिले तार

अगर आप भी किसी भी अनजाने लिंक पर यू ही क्लिक कर देतें हैं तो ऐसा करने से बचें क्योकि इससे साइबर अपराधी आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते है.  जी हां, दिल्ली पुलिस ने चीन और दुबई पर आधारित अंतरराष्ट्रीय साइबर बदमाशों द्वारा अमेज़न में घर से ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर ठगी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते वाले एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है।  पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया और पुलिस ने इनके पास से एक सिम कार्ड बरामद किया है जिसका प्रयोग चीन पैसै भेजने के लिए किया गया था। बता दे कि पुलिस ने तीन जालसाज अभिषेक गर्ग, सतीश यादव और संदीप माहला को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है। इसके लिए दिल्ली,गुरूगाम और फरीदाबाद  नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरोह काफी चालाक था जो कि लोगों को नोकरी का लालच देकर लाखों की ठगी लोगों से कर रहा था।

बड़ी चालाकी से ये गिरोह लोगों को अमेज़न में घर से ऑनलाइन नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाला ये गिरोह विज्ञापन पोस्ट के जरिये लोगों को ठगता था। बड़ी चालाकी से ये गिरोह लोगों को  एक फेंक लिंक भेजकर अपने जाल में फंसाता था। ये गिरोह बड़ी चालाकी से लोगों को अमेजन वर्क फ्राम होम का झांसा देकर लोगों को अपने जाल  में फंसाता था।  ये साइबर अपराधी अमेजन कंपनी के नकली सर्टिफिकेट के स्क्रीनशॉट भेजकर विश्वास दिला देते थे कि वे कंपनी से ही बात कर रहे हैं। घोखाधड़ी की शिकायत जब पुलिस में की गई तो पुलिस चौकन्ना हुई। एक व्यक्ति जो इन जालसाजों का शिकार हुआ था उसने पुलिस में इसकी शिकायत की और विस्ता से बताया कि कैसै उससे नौकरी के नाम लाखों रूपयेकी जालसाजी हुई है।

इसके बाद अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एक टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान इन शायबर अपराधियो का कनेक्सन चीन से जुड़ा मिला। स्कैमर्स द्वारा उपयोग की जाने वाली टेलीग्राम आईडी  बीजिंग, चीन से संचालित की जा रही थी. पुलिस ने लोगों से किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी है क्योकि इससे मौका मिलते ही जालसाज लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending