दिल्ली कांग्रेस ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा, आप पर बरसे अनिल कुमार

दिल्ली कांग्रेस ने फिर एक बार दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक अनिल कुमार ने कहा कि कि शराब घोटाला हो, डीटीसी घोटाला हो और अब फीडबैक यूनिट जासूसी मामला मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के इशारे पर हुए तमाम भ्रष्टाचारों पर सीबीआई कांग्रेस द्वारा उजागर करने पर मामलों पर एफ.आई.आर. दर्ज करके कार्यवाही कर रही है।
कांग्रेस नेताओं द्वारा उपराज्यपाल के समक्ष फीडबैक यूनिट के द्वारा जासूसी कराने के मामले आपत्ति दर्ज कराई जिस पर शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया पर आरोपी नम्बर 1 के रुप में एफ.आई.आर. दर्ज करने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआई ने दिल्ली सरकार की 2015 में तैयार की गई फीडबैक यूनिट में कथित अनियमितताओं को लेकर सिसोदिया पर नया मामला दर्ज किया क्योंकि इसके तहत विपक्ष पर जासूसी कराने का आरोप है और यूनिट में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार से अनुमति नही ली गई। दिल्ली सरकार के अंतर्गत हो रहे एक के बाद एक भ्रष्टाचारों की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending