दिल्ली के साथ ही अब पंजाब में भी अब आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस तरह दिल्ली और पंजाब के बीच इन दिनों कई करार हो रहे है. जैसा की हाल ही में दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दोनों राज्यों के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे. इस करार के तहत पंजाब और दिल्ली की केजरीवाल सरकार आघिकारिक रूप से नॉलेज शेयर करेंगे. इसी बीच अब पंजाब और दिल्ली के बीच एक और सुविधा शुरू होने जा रही है. दरअसल, पंजाब से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच पंजाब परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू होगा.
इसके लिए दोनों राज्यों के परिवहन विभाग के सचिव स्तर की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि इस मुद्दे पर सहमति लगभग बन दई गई. इस योजना को लेकर पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने इस बात का प्रस्ताव रखा था. बताया जा रहा है कि एक और जहां इससे पंजाब परिवहन की कमाई में इजाफा होगा तो वहीं लोगों को भी दिल्ली हवाई अड्डे से सीधे पंजाब के लिए बस की सुविधा मिल पाएगी. इसके साथ ही पंजाब के विभिन्न शहरों से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे आने वाले यात्रियों को आसानी होगी. गौरतलब है कि पंजाब से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पंजाब के विभिन्न शहरों के लिए रोजाना अच्छी संख्या में लोग यात्रा करते है.