दिल्ली एम्स :  3 महीने और बढ़ सकता है रणदीप गुलेरिया कार्यकाल, ये है कारण 

दिल्ली एम्स के  निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया अभी तीन महीने और अपने पद पर बने रह सकते हैं। इस बात की जानकारी सूत्रों द्वारा दी गई है। सूत्रों की माने तो एम्स के नए डायरेक्टर के नाम पर मुहर ना लग पाने के कारण डॉ. रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 3 महीने और बढ़ सकता है। बता दें कि एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल इस 24 मार्च को ही समाप्त होना था लेकिन उस समय उन्हें 3 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। इसी बीच एक बार फिर से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 3 महीने और बढ़ सकता है। 

बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक पद के लिए नामों के एक व्यापक पैनल की मांग ने 20 जून को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने की जिसके बाद रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल बढ़ाए जाने की संभावना बढ़ गई है। दरअसल इस पैनल ने एम्स चीफ के लिए और नामों की मांग की है जिसके चलते रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल अगले तीन महीनों के लिए बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने 28 मार्च 2017 को 5 साल की अवधि के लिए एम्स के निदेशक के रूप में पद संभाला था।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending