आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को जान से मारने की धमकी मिली है। अपराधियों ने उनसे फिरौती के तौर पर दस लाख रूपये की मांग की है। दिल्ली के बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है जिसमें उन्होंने बताया कि नीरज बवाना गैंग द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। विधायक ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि विकी कोबरा नाम के एक शख्स ने उन्हें फोन कर धमकी दी।
विधायक संजीव झा द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में संजीव झा ने बताया है कि 20 जून रात 11 बजकर 49 मिनट पर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को नीरज बवानिया का भाई विक्की कोबरा बताया। विधायक संजीव झा ने बताया कि जब उन्होंने फोन काट दिया तो उसके बाद से उस व्यक्ति वॉइस ने 35 रिकॉर्डिंग भेजे और प्रोटेक्शन मनी के रूप में दस लाख रूपये की मांग की ।
संजीव झा ने पुलिस को बताया है कि उनसे 10 लाख रूपये देने की मांग की गई है और ऐसा न करने पर उन्हें और उनके पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी गई है. वहीं विधायक संजीव झा द्वारा इस मामले में शिकायत किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.