T20 World Cup में भारत का प्रदर्शन ठीक – ठाक रहा जिसको लेकर अभी तक सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आने का सिलसिला लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर लोग भारत के T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने को लेकर अभी तक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट के जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बीसीसीआई ने सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। बीसीसीआई ने अपने इस बयान में कहा कि जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा।
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच 10 विकेट से जीत लिया था और भारतीय टीम इस प्रकार हार गई थी। इस हार के साथ ही T20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर समाप्त हो गया था। रिपोर्टस की माने तो T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के चलते ही बीसीसीआई ने यह बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है और अब एक बार फिर राष्ट्रीय चयन समिति के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बात अगर भारतीय क्रिकेट टीम की करें तो भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां कल तीन टी – 20 की सीरीज का पहला मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया।