जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत लगातार जारी है। हाल ही में आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या किए जाने के बाद एक बार फिर से आतंकियों ने कायराना हरकत की है। दरअसल, जम्मू कश्मीर के कुलगाम के गोपालपोराइलाके में स्थित एक हाईस्कूल में एक महिला शिक्षक की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने शिक्षिका को स्कूल के भीतर घुसकर गोली मारी। इसी बीच खबर है कि इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने हाल ही में ऐसी कई कायराना हरकतों को अंजाम दिया है। हाल ही में आतंकवादियों द्वारा टीवी एक्ट्रेस अमरीना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।