कोरोना के बढ़ते प्रकोप से दुनिया भर में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोरोना से बचने के लिए हर इंसान कोई ना कोई तरकीब अपना रहा है फिर वो चाहे काढ़ा बनाकर पीने की बात हो या कोई दूसरा घरेलू उपाय हो। इन सब के साथ साथ अफवाहों और सलाहो का बाजार भी गर्म हुआ पड़ा है। इन सब के बीच लोगों का विश्वास है कि गाय का गोबर और मूत्र कोरोना को दूर करने में सहायक होता है और प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है, लोग इसकों वैज्ञानिक तौर पर भी सही ठहराते हैं। तो, आइए जानते हैं की डॉक्टर्स इसके बारे में क्या कहते हैं???
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जेए जयलाल ने कहा,”इसका कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि गाय का गोबर या मूत्र कोविड -19 के खिलाफ प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए काम करता है, यह पूरी तरह से विश्वास पर आधारित है , इन उत्पादों को नष्ट करने या सेवन करने में स्वास्थ्य जोखिम भी शामिल हैं – अन्य बीमारियां पशु से मनुष्यों में फैल सकती हैं।” भारत और दुनिया भर में डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोविड -19 के लिए वैकल्पिक उपचार का अभ्यास करने के खिलाफ चेतावनी हुए कहा कि इसकी प्रभावशीलता का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और इससे अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा भी है।
Covid19: क्या गाय के गोबर से दूर होता है कोरोना वायरस ?? जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक
