भारत में फिर एक बार कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे है. देश में कोविड के 1088 नए मामले सामने आए है जिससे देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,30,38,016 हो गई है. कोरोना के नए मामलों में कुछ दिनों से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसने एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी और खींचा है.
वहीं पिछेले 24 घंटे में कोरोना के 26 मरीजों की मौत हो गई. इस प्रकार देश में अब तक कोरोना के कारण 5,21,736 अपनी जान गवां चुके है. इसके साथ ही वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है. कोरोना के सामने आ रहे नए वेरिएंट ने भी कई प्रकार के सवाल को जन्म दिया है. ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के XE वेरिएंट का पहला केस भारत में सामने आ चुका है. भारत सरकार लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रख रही है.