COVID 19: अमेरिका से सामने आया कोरोना वैक्सीन का बेहद डरावना साइड इफेक्ट, काटने पड़े महिला के दोनो पैर

अमेरिका से सामने आया कोरोना वैक्सीन का बेहद डरावना साइड इफेक्ट। जी, हां जिस दौर में हम सभी भारत वासियों को वैक्सीन लगाने की प्रेरणा दे रहे है वैक्सिनेशन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रहे है तो वहीं दूसरी तरफ बाकी देशों से कोरोना वैक्सीन को लेकर ऐसी ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिससे सभी का मनोबल टूटता हुआ नजर आ रहा है। चारों तरह डर और भय का माहौल है। चलिए आपको बताते है पूरा मामला क्या है, दरअसल अमेरिका की एक युवती को वैक्सीन के पहली डोज लगाने से इतना ज्यादा साइड इफेक्ट्स हो गया की मजबूरी में महिला के दोनो पैर काटने पड़े। अमेरिका की इस कोरोना वैक्सीन का नाम AstraZeneca है।
पूरा मामला अमेरिका के स्कॉटलैंड (Scotland) के ग्लासगो (Glasgow) का है। जहां 34 साल की साराह बेखमानन (Sarah Beuckmann) को AstraZeneca वैक्सीन लेने के बाद पैरो में फोड़े हो गए। इसके बाद मात्र 6 दिन के अंदर जान बचाने के लिए उसके पैर काटने पड़ गए। AstraZeneca वैक्सीन का साइड इफेक्ट्स लगभग एक हफ्ते मे नजर आया था।
स्कॉटलैंड के ग्लासगो (Glasgow) में रहने वाली पीड़ित महिला साराह ने अप्रैल के शुरूआती महीने में ही यूके की कंपनी AstraZeneca द्वारा बनाई गई वैक्सीन ली थी। इसके अगले दिन ही साराह को सर्दी-खांसी हो गई। ये वैक्सीन के बाद दिखने वाला कॉमन सिम्प्टम था। लेकिन 6 दिन बाद साराह के पैरों में झनझनाहट होने लगी। उसके पैरों में रैशेस होने लगे, जो थोड़े दिन में फोड़ों में बदल गए। इन फोड़ों में से खून भी रिसने लगा. हालत ऐसी हो गई कि डॉक्टर्स को साराह के पैर काटने पड़ गए.
डॉक्टर्स के मुताबिक, अगर पैर नहीं काटे गए तो साराह की जान को खतरा हो सकता था। वहीं ब्रिटिश स्किन एक्सपर्ट्स ने MailOnline को बताया कि साराह को हुआ ये रिएक्शन रेयर स्किन इन्फेक्शन है जो वैक्सीन से होता है। साराह की हालत देख डॉक्टर्स ने उसे दूसरा डोज लेने से मना कर दिया है। अभी तक दुनिया में कुल 20 मिलियन लोगों ने AstraZeneca वैक्सीन ले लिया है। इसमें से 1 परसेंट लोगों में ही साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है।

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending