पंजाब में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना के नए स्ट्रेने के मामले भी सामने आने का सिलसिला जारी है. पंजाब में कोरोना का नया वेरिएंट अपने पैर पसार रहा है. बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में नया स्ट्रेन मिला है जिसने राज्य की कैप्नटन अमरिंदर सिंह सरकार की परेशानियों में इजाफ कर दिया है. हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर पंजाब सरकार के राज्य के 11 जिलों में पाबंदियों को बढ़ाया था.
वहीं अब जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पंजाब की तरफ से भेजे गए 401 नमूनों में से 81 फीसदी में नया स्ट्रेन मिलने पर पंजाब सरकार ने केंद की मदद मांगी है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह ने पीएम नरेंद्र सिंह से आग्रह किया है कि कोविड वैक्सीन को साठ साल से कम उम्र के लोगों के लिए भी जरूरी किया जाए.
आपको बता दे की पंजाब में कोरोना के नए स्ट्रेन के मामले सामने आने से पंजाब सरकार की चिंता बढ़ गई है. पंजाब सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है.
ard |