देश में कोरोना के मामले फिर से एक बार बढ़ने लगे है. कोरोना के मामलों में आई तेजी ने राज्य सरकारों और केंद्र की मोदी सरकार की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी देखने को मिली है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,882 नए मामले सामने आए है और इसके बाद देश में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 140 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक कोरोना के कारण 1 लाख 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में अभी कोरोना के 2,02,022 एक्टिव केस है. इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के कारण कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी कमी आई है और ये 96.82 परसेंट पर पहुंच गई है. इसके साथ ही
देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,09,73,260 हो गई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी जारी है जहां अब तक 2,82,18,457 को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.