भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के पिछले 24 घंटे मे कुल 26,041 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 276 लोगो ने अपनी जान गवा दी है। कुल आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,36,78,786 हो गई है। जबकि इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा 4,47,194 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,99,620 हो गए हैं।
कुल कोरोना आंकड़े
कुल मामले: 3,36,78,786
कुल रिकवरी: 3,29,31,972
कुल मौतों की संख्या: 4,47,194
कुल एक्टिव केस: 2,99,620
कुल वैक्सीनेशन: 86,01,59,011
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 29,621 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,29,31,972 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,99,620 है। देश में कुल 86,01,59,011 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटों में 38,18,362 कोरोना की डोज दी गई।
प्रमुख शहरों का हाल
केरल में बीते 24 घंटो में 15,951 नए मामले दर्ज किए है वहीं 165 मौतें हुईं है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 11,65,006 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 56,44,08,251 हो गया है। वहीं नागालैंड और तमिलनाडु की बात करें तो दोनों ही राज्यों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। तमिलनाडु में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब यहां कोरोना से एक भी मौत दर्ज न हुई हो।
नागालैंड (Nagaland) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 31 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 31,150 हो गई। तेलंगाना (Telangana) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 170 मामले दर्ज किए गए। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार राज्य में कोरोना से मौत का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। कुल मामलों की संख्या 6,65,068 हो गई है।