भारत मे कोरोना के दैनिक आंकड़ों में उतार चढाव बरकरार है। इस बीच भारत में बीते 24 घंटों मे कोरोना संक्रमण के 26,727 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,66,707 हो गई है। जबकि इस दौरान 277 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,48,339 पर पहुंच गया है।
हालांकि भारत में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 3 लाख के नीचे हैं लेकिन हर रोज बढ़ रहे मामलों ने चिंता भी बढ़ा दी है। फिलहाल देश में कोरोना के 2,75,224 मामले हैं। ये 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस हैं। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो देश में अभी 97.86 प्रतिशत रिकवरी रेट है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 28, 246 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं।
देश में कुल 3,30,43,144 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी अभी तीन प्रतिशत से कम है। सकारात्मकता दर 98 दिनों में सबसे कम 1.70 प्रतिशत है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर भी 1.76 प्रतिशत बना हुआ है. यह भी 32 दिनों में सबसे कम है। इसके अलावा पूरे देश में कोरोना से सुरक्षा देने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसके तहत अब तक 57.04 करोड़ लोगोंक को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।