Corona Update: देश में तेजी से घट रहा कोरोना ग्राफ, बीते 24 घंटो में सामने आए 18,870 नए मामले, 378 मरीजों की मौत

भारत में बीते 24 घंटो मे कोरोना वायरस (Corona Virus) के 18,870 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,37,16,451 हो गई है। जबकि इस दौरान 378 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,751 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,82,520 हो गए हैं।

कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले- 3,37,16,451

कुल रिकवरी- 3,29,86,180

मरने वालों की संख्या- 4,47,751

सक्रिय मामले- 2,82,520

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 28,178 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,29,86,180 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,82,520 है। देश में कुल 87,66,63,4 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। जिसमें से पिछले 24 घंटों में 54,13,332 कोरोना की डोज दी गई।

देशभर में कम हो रहे कोरोना वायरस के मरीजों के बीच केरल में हालात कुछ नियंत्रण में आए हैं, लेकिन अभी भी दैनिक मामलों की संख्या इसी दक्षिण भारतीय राज्य में सबसे ज्यादा है। बीते 24 घंटों के अंदर मिले कोरोना वायरस के कुल 18,870 मामलों में से 11,196 मरीज अकेले केरल में ही मिले हैं। इसके अलावा देश में हुई कुल 378 मौतों में से 149 मौतें केरल में दर्ज की गई हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending