देश में कोरोना वायरस (corona virus) के अब तक के सबसे कम मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,865 नए केस सामने आए जो कि पिछले 287 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं एक दिन में 197 लोगों की मौत हुई है। रिकवरी रेट (recovery rate) 98.27% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 1,30,793 है जो कि पिछले 525 दिनों में सबसे कम है।
साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11,971 लोग ठीक हुए हैं, अब तक कोरोना से कुल 3, 38,61,756 लोग ठीक हो चुके हैं। डेली पोजिटिविटी रेट 0.80 प्रतिशत है जो कि पिछले 43 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। वीकली पोजिटिविटी रेट (weekly positivity rate) 0.97 प्रतिशत है जो कि पिछले 53 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में 59,75,469 वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ। अब तक कुल 1,12,97,84,045 वैक्सीनेशन हो चुका है।
बता दें कल देश में कोरोना (Covid – 19) के 10,229 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान कोरोना के कारण 125 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो कल उनकी संख्या 34,447,536 थी। कोरोना से 11,926 लोग ठीक हुए थे। कुल 33,849,785 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। वहीं कोरोना से अब तक 463,655 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानिए दिल्ली का हाल
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है। राजधानी में कोविड से जान गंवाने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 25,095 हो गया है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 केस (Delhi Corona Cases) मिले हैं। जबकि कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी हो गई है। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 337 है। इसमें होम आइसोलेशन में 164 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रह गई है। रिकवरी दर 98.23 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 केस को मिलाकर कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 14,40,440 तक पहुंच गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 27 मरीज महामारी से उबरे हैं। इससे स्वस्थ मरीजों का कुल आंकड़ा 14,15,008 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 37,495 कोविड टेस्ट हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,01,22,374 तक पहुंच गया है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 124 है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है।