Corona Update: देश में बीते 24 घंटो में सामने आए 29,616 नए मामले, 290 लोगो की हुई मौत

देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव बरकरार है। देश में आज कोरोना संक्रमण के 29,616 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 28,046 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए। जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,28,76,319 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 3,01,442 लाख हो गए हैं।


पिछले 24 घंटों में 290 मरीजों ने महामारी से जान गंवाई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,27,443 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55,83,67,013 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में अब तक 84,89,29,160 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में 71,04,051 लोगों का टीकाकरण किया गया। फिलहाल भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97.78 प्रतिशत है।

कोरोना अपडेट:

कुल मामले: 3,36,24,419

सक्रिय मामले: 3,01,442

कुल रिकवरी: 3,28,76,319

कुल मौतें: 4,46,658

कुल वैक्सीनेशन: 84,89,29,160

राज्यों की अगर बात करें तो केरल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में केरल में 17,983 मामले सामने आए। महामारी से कल राज्य में 127 मौतें हुईं। उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,322 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 मौत हुई। फिलहाल राज्य में कुल 86,688 मामले हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 15,782 हैं। अब तक कुल 70,620 लोग रिकवर होकर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. मिजोरम में कुल 286 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending