Corona update: देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए 20,799 मामले, 97.89 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

देश में कोरोना मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आने लगा है। भारत में पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 20,799 मामले सामने आए हैं। साथ ही एक्टिव केस भी पिछले 200 दिन में सबसे कम 2,64,458 है। वर्तमान में कोरोना का रिकलवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 26,718 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मामलों की संख्या 3,31,21,247 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 

देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.63 प्रतिशत है। पिछले 101 दिनों से यह 3 प्रतिशत से कम पर ही बना हुआ है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर की बात करें तो यह पिछले 35 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे हैं। वर्तमान में यह 2.10 प्रतिशत है। वहीं देशवासियों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए सरकार लगातार टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसके तहत अब तक 90.79 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलाव कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग भी की जा रही है। अब तक 57 करोड़ 42 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

जानिए इन राज्यों में कोरोना का हाल

महाराष्ट्र : में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 49 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,59,349 और मृतकों की संख्या 1,39,207 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 3,716 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 97.28 और डेथ रेट 2.12 प्रतिशत दर्ज किया गया।

दिल्ली : में रविवार को कोविड के 33 नए केस सामने आए। इस दिन 30 लोग संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो गए। एएनआई के अनुसार दिल्ली में अब Active cases: 386 एक्टिव केस हैं। कुल 14,13,492 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से कुल 25,088 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक : में कोरोना के 664 नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कर्नाटक में रविवार को 711 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और 8 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कुल 12,301 एक्टिव केस हैं। कुल 29,27,740 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोविड से अब तक कुल 37,819 लोगों की मौत हुई है।

गुजरात : में रविवार को कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,26,002 हो गयी, जबकि किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 10,082 पर स्थिर रही। गुजरात में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,15,740 हो गयी।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending