देश में कोरोना की धीमी होती रफ्तार के बीच आज संक्रमण के 18,833 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीज अब घटकर 2,46,687 लाख हो गए हैं, जोकि पिछले 203 दिनों में सबसे कम संख्या है। ऐसे में महामारी का प्रकोप घटता देख लोगों की लापरवाही भी लगातार बढ़ रही है, जिसने एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ा दी है।
वहीं फेस्टिव सीजन को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि थर्ड वेव को लेकर लापरवाही ना बरतें नहीं तो फिर से लॉकडाउन लगाना होगा। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,09,825 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,68,03,867 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 92 करोड़ के पार पहुंच गया है। कल शाम 7 बजे तक वैक्सीन 54 लाख से ज़्यादा डोज लगाई गईं।
राज्यों की अगर बात की जाए तो….
मिजोरम : में पिछले 24 घंटों में 1,471 नए मामले सामने आए और कोरोना से 4 मौतें हुईं। फिलहाल राज्य में कुल 1,01,347 मामले हैं। जिनमें से सक्रिय मामले 16,005 हैं। अब तक कुल 84,987 लोगों को महामारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 335 मौतें हुईं।
असम : में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 385 नए मामले सामने आए, 156 रिकवरी और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,071 है।
पश्चिम बंगाल : में कोरोना वायरस के 619 नए मामले आए, 637 रिकवरी हुईं और 11 लोगों की कोरोना से मौत हुई फिलहाल राज्य में कुल 15,72,460 मामले हैं। अब तक कुल 15,46,037 लोगों को महामारी से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 18,848 मौतें हुईं।
तमिलनाडु : में कोरोना वायरस के 1,449 नए मामले सामने आए, 1,548 लोग डिस्चार्ज हुए और 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या राज्य में 16,749 है।
महाराष्ट्र : की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 433 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुईं। शहर में 525 लोग पिछले 24 घंटों में रिकवर हुए।