Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,132 नए मामले, 193 मरीजों की हुई मौत

देश में आज कोरोना संक्रमण के 18,132 नए मामले सामने आए हैं। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 21,563 लोग ठीक हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,32,93,478 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2,27,347 है, जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं और कुल मामलों का 0.67 प्रतिशत है।

कोरोना के कुल आंकड़े

कुल मामले: 3,36,78,786

कुल डिस्चार्ज: 3,32,93,478

कुल मृत्यु: 4,50,782

कुल सक्रिय मामले: 2,27,347

अब तक कुल वैक्सीनेशन: 95,19,84,373

भारत में रविवार को संक्रमण से 193 लोगों की मौत हो गई, इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 4,50,782 पर पहुंच गया है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.75 प्रतिशत है, जो पिछले 42 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 1.53 प्रतिशत है, जो 108 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। देश में कुल मामलों की संख्या 3,36,78,786 है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 10,35,797 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 58,36,31,490 हो गया है। इस बीच, मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 95.19 करोड़ हो गया है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending