स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 16,862 नए मामले सामने आए हैं। 19,391 कोरोना मरीज इस दौरान रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही 379 और मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है। देश में 14 अक्टूबर तक कुल 58,88,44,673 सैंपल्स की जांच की गई, जिनमें से 11,80,148 का 14 अक्टूबर को टेस्ट किया गया है।
इस बीच, एक और राहत देने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल, देश की अब तक 30 फीसदी एलिजिबल पॉपुलेशन को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी है। इसके साथ ही सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। देश की वैक्सीनेशन की जरूरत पूरी होने के बाद जो टीका बचेगा उसे जरूरतमंद देशों को निर्यात भी किया जाएगा।
इसके साथ ही जिस दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ पार करेगा, उस दिन भारत सरकार एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करेगी। दिल्ली की किसी एतिहासिक इमारत पर सबसे बड़ा ध्वज लगाने की भी योजना है। 100 करोड़ के जादुई आंकड़ा के जब हम करीब पहुंचेंगे तो कोविन ऐप पर काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। जिसमें ये दर्शाया जाएगा कि 100 करोड़ होने में अभी हम कितना नंबर पीछे हैं।
इसके साथ ही स्पाइजेट अपनी 10 फ्लाइट को आउटर कवर करेगा और उसपर 100 करोड़ डोज लिखा होगा। इसपर अवसर पर भारत सरकार कोरोना वॉरियर्स का अभिनंदन भी करेगी।