देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,786 नए मामले सामने आए। वहीं 231 मौतें देश में महामारी के चलते हुईं। जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या देश में 3,35,14,449 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,75,745 लाख हो गए हैं। वहीं भारत ने कल कोरोना वायरस के लिए 13,24,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर पार करते हुए कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
जानिए कुछ प्रमुख राज्यों का हाल…
वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 22 नये मामले आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की मृत्यु होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में अभी तक कुल 14,39,488 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं वहीं संक्रमण से कुल 25,090 लोगों की मृत्यु हुई है।
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8733 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 118 लोगों की मौत हो गई। यहां अभी 80 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। इस दौरान 9 हजार 855 लोग संक्रमण से उबरे। इस दौरान 86 हजार 303 सैंपल टेस्ट हुए। बता दें कि राज्य में कई दिनों से 10 हजार से कम मामले सामने आ रहे थे, लेकिन बुधवार को 11 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे। 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 10 हजार से कम मामले सामने आए।
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 6,69,739 हो गई। इसके अलावा एक और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,943 तक पहुंच गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार 183 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,61,829 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,967 है।
मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 741 नए मामले सामने आए और एक दिन में 1,243 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,207 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1,04,548 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 90.74 फीसदी है। वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 396 हो गई।