देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,623 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल एक्टिव केस 1,78,098 है। जबकि इस दौरान 197 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3,41,08,996 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर करोड़ 41 लाख 8 हजार 996 हो गई है, जिसमें से केवल 1 लाख 78 हजार 98 केस एक्टिव हैं। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक केरल में कोरोना वायरस के 7,643 मामले और 77 मौतें दर्ज की गईं।
अब तक के कुल आंकड़े
कुल मामले: 3,41,08,996
सक्रिय मामले: 1,78,098
कुल मौतें: 4,52,651
कुल रिकवरी: 3,34,78,247
कुल वैक्सीनेशन: 97,79,47,783
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,446 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,78,247 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,78,098 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत है। वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,23,702 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,44,29,890 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36 रिकॉर्ड की गई तो एक मरीज की मौत भी रिकॉर्ड की गई। इस माह कोविड से यह तीसरी मौत है। इससे पहले 2 अक्टूबर और दस अक्टूबर को भी दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। संक्रमण दर भी 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई।
बुलेटिन की माने तो अब तक दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 25,090 हो गया है। वहीं कोरोना जांच कराने वालों की संख्या कम नहीं आंकी जा रही है। पिछले 24 घंटे में भी 58,729 मरीजों ने अपनी कोरोना जांच करवाई। दिल्ली में अभी इस बीमारी के 322 मरीज हैं, जिसमें से 103 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 2,87,56,046 कोरोना जांच करवा चुके हैं।