देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,058 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल एक्टिव केस 1,83,118, जोकि 227 दिनों में सबसे कम हैं। जबकि इस दौरान 164 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,52,454 पर पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में देश भर में 19,470 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,34,58,801 हो गई है।
वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,83,118 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 98.14 प्रतिशत है।
कुल आंकड़ाकुल मामले: 3,40,94,373
सक्रिय मामले: 1,83,118
कुल रिकवरी: 3,34,58,801
मरने वालों की संख्या: 4,52,454
कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,411
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट वर्तमान में 98.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। एक्टिव मामलों में कुल मामलों का 0.54 प्रतिशत हिस्सा है, जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम दर्ज किया गया है। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.36 प्रतिशत ) पिछले 116 दिनों के लिए 3 प्रतिशत से कम है। पिछले 50 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर (1.11 प्रतिशत ) 3 प्रतिशत से कम है।
दिल्ली में कोरोना वायरस
दिल्ली में पिछले 24 घंटो में 15 लोग संक्रमित हुए हैं। इससे पहले 28 मार्च 2020 को सबसे कम नौ लोग संक्रमित मिले थे जब दिल्ली में कोरोना महामारी की शुरूआत थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले एक दिन में 44739 सैंपल की जांच में 0.03 फीसदी दैनिक संक्रमण दर मिली है। इस दौरान 37 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया।
इसी के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 14,39,405 हो चुकी है जिनमें से 14,14,018 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। वहीं 25089 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 298 हो चुकी है जिनमें से 92 मरीजों का इलाज उनके घरों में चल रहा है।
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या में फिर इजाफा हुआ है और यह 105 से बढ़कर 107 हो चुके हैं। वहीं अस्पतालों में अभी भी 189 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। दो मरीजों को अभी भी कोविड स्वास्थ्य केंद्र में रखा है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1.96 करोड़ से अधिक कुल टीकाकरण पहुंच चुका है जिनमें से 69.22 लाख लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं। सोमवार को दिल्ली में 95482 लोगों ने वैक्सीन ली है।