देश में बीते 24 घंटो में कोरोना वायरस के 12,428 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,42,02,202 हो गई है। जबकि इस दौरान 356 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,55,068 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,63,816 लाख हो गए हैं।
कोरोना के कुल आंकड़े
कुल मामले: 3,42,02,202
सक्रिय मामले: 1,63,816
कुल रिकवरी: 3,35,83,318
कुल मौतें: 4,55,068
कुल वैक्सीनेशन: 1,02,94,01,119
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 15,951 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,35,83,318 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 1,63,816 है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 22 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए।
और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,630 हो गई। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं। वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।