कोरोना अपडेट : 12000 नए मामले आए सामने, टीकाकरण लगातार जारी

कोरोना के मामले अब भारत सहित दुनिया के कई देशों में कम आ रहे है. बात अगर भारत की करे तो भारत में कोरोना के केस कभी कम तो कभी ज्यादा सामने आ रहे है. राहत की बात ये हैं कि कोरोना के मरीज देश में तेजी से ठीक हो रहे है.

बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में 12408  नए मामले सामने आए है. वहीं पिछेल 24 घंटे में  120 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामले1,08,02,591 हो गए हैं. वहीं भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1 लाख 54000 से ज्यादा हो गई हैं.

Army Spc. Angel Laureano holds a vial of the COVID-19 vaccine, Walter Reed National Military Medical Center, Bethesda, Md., Dec. 14, 2020. (DoD photo by Lisa Ferdinando)

कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे है जहां अब तक देश में कोरोना के 1 करोड़ चार लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके है. साथ ही कोरोना मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है. गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से शुरू हो गया है.

कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है जहां पहले फेज में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरना का टीका लगाया जा रहा है. सरकार लगातार लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर  चल रही अफवाहों पर ध्यान ना देने को कह रही है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending