देश भर में करोड़ों लोगों को अपना शिकार बनाने वाले कोरोना ने अब ओडिशा के आदिवासियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस ने अब तक तकरीबन 61 आदिवासी समूहों को अपनी चपेट में ले लिया है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के बाद भी डोंगरिया कोंध आदिवासी टेस्टिंग विरोध कर रहे हैं।
डोंगरिया कोंध जनजाति ने कोविड टेस्ट करने के लिए साफ इंकार कर दिया। उन्होंने राज्य सरकार के अधिकारियों से कहा कि उन्हें चिकित्सा प्रणाली पर भरोसा नहीं है। बता दें कि डोंगरिया कोंध रायगडा जिले के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के 36 गांवों में रहते हैं और उनमें से कई दैनिक सब्जी मंडियों में अपनी सब्जियां बेचते समय संक्रमित हो गए थे।