देश में कोरोना एक बार फिर अपने पुराने रंगा में लोटने लगा है. कोरोना के मामले दिन -प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है जिसने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकारों की चिंता में इजाफा कर दिया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों से कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की. बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में रिकार्ड तेजी दर्ज की गई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,871 नए के सामने आए जिसने देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या को 1,14,74,605 पहुंचा दिया है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण देश में 172 लोगों की जान जा चुकी है जिसके बाद देश में अब तक कोरोना कारण हुए मौंत का आकड़ा 1 लाख 59 हजार के पार जा पहुंचा है.
वहीं देश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे है जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अब 1,10,63,025 हो गई है. वहीं बात अगर देश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की करे तो देश में अभी कोरोना के 2,52,364 एक्टवि केस है.
इन सब के बीच देश में कोरोना के वैक्सीन लगाने का भी कार्य लगातार जारी है जहां अब तक 3,71,43,255 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.