देश में कोरोना के मामले कभी कम तो कभी ज्यादा सामने आ रहे है. हालांकि पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी आई है जिससे सरकार और देशवासियों ने राहत की सांस ली है.
बात अगर पिछले 24 घंटे की करे तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,610 नए मामले सामने आए है जिसने देश में कोरोना के कुल मामलो की संख्या को 1,09,37,320 तक पहुंचा दिया है.
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 100 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है और इस आकड़े के सामने आने के बाद देश में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 1,55,913 हो गई है.

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,833 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है जिससे देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालो की कुल संख्या को 1,06,44,858 तक पहुंचा दिया है.
इस प्रकार देश में वर्तमान में कोरोना के 1,36,549 एक्टिव केस है. इन सब के बीच देश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी लगातार जारी है
जहां पहले फेज में अब तक 89,99,230 स्वास्थय कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. साथ ही सरकार लगातार कोरोना को लेकर चल रही अफवाहों पर देशवासियों से ध्यान न देने की अपील कर रही है. कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार और देशवासी लगातार प्रयासरत है.