देश में कोरोना के रोजाना ही 40 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42 हजार 618 नए मामले आए, वहीं 36 हजार 385 रिकवरी हुईं और 330 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 29 हजार 322 नए मामले और 131 मौतें शामिल हैं। वहीं, केरल में करीब तीस हजार नए केस सामने आए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 29,322 नए मामले राज्य में दर्ज हुए हैं जबकि 131 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। महाराष्ट्र में भी पांच हजार के करीब हर रोज मामले आ रहे हैं। एक दिन में राज्य में 92 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि, 4,313 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 36,385 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,21,00,001 हो गई है।
वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 4,05,681 है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.50 प्रतिशत है। जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.63 प्रतिशत है, जो 71 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
कोरोना के कुल आकंड़ें
कुल मामले : 3,29,45,907
सक्रिय मामले : 4,05,681
कुल रिकवरी : 3,21,00,001
कुल मौतें : 4,40,225
कुल वैक्सीनेशन : 67,72,11,205
मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 58,85,687 डोज लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 67,72,11,205 हो गया है। देश में रिकवरी रेट 97.43 प्रतिशत है। वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,618 नए मामलों और 330 मौतें में केरल के 29,322 नए मामले और 131 मौतें शामिल हैं।
वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 17,04,970 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 52,82,40,038 हो गया है। सरकारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 37 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 एज ग्रुप के 26,70,05,166 व्यक्तियों ने अपनी पहली डोज ले ली है और कुल 3,20,99,433 लोगों ने अपनी दूसरी डोज प्राप्त कर ली है।