कोरोना महामारी भारत में फिर से एक बार अपने पुराने रंगा में लौटने लगी है. कोरोना के मामलों में फिर से एक बार बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है जिसने लोगों को चिंता में डाल दिया है. पिछले दिनों के मुकाबले कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
बात अगर पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों की करे तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या को 1,26,86,67 हो गई है.
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण देश में 446 लोगों की जान जा चुकी है जिसके बाद देश में अब तक कोरोना के कारण हुई मौत की संख्या बढ़कर 1 लाख 65 हजार से ज्यादा हो गई है.
वहीं बात अगर देश में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस की करे तो देश में अभी कोरोना के 7 लाख 88 हजार 223 एक्टवि केस है.
इन सब के बीच देश में कोरोना का टीका लगाने का कार्य भी जोरों पर है जहां अब तक 8,31,10,926 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
आपको बता दे कि देश में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जाना शुरू कर दिया गया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने इस बात का ऐलान किया था की 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा.