वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने आज संसद में वर्ष 2020 – 2021 का आम बजट पेश किया जिसमें सरकार ने कई बड़े ऐलान किए. केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी समेत एनडीए के घटक दलों ने जहां बजट की तारीफ की हैं तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आम बजट को लेकर सरकार को निशाने पर लिया हैं. कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने ट्विट के जरिये आम बजट को लेकर निशाना साधा हैं. तिवारी ने ट्विट किया कि वित्त मंत्री के भाषण में इसका कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट है. 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में कोई मुख्य ध्यान नहीं दिया गया. मनीष तिवारी उन्होंने ये भी कहा कि मुख्य बात यह है कि अर्थव्यवस्था को आगे नहीं बढ़ाओ, सिर्फ देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचो.