इस साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस अपनी तैयारियों मे तेजी लाती दिख रही है जहां इसी बीच कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ती कर दी है.
कांग्रेस पार्टी इस बार बंगाल के विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ उतर रही है यानि बंगाल चुनाव के लिए दोनो राजीनीतिक ने गठबंधन किया है.
हालांकि इस बार पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी टीएमसी और भाजपा के बीच नजर आ रहा है. वहीं बंगाल चुनाव के लिए दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई जानकारी तो सामने नहीं आई है पर ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर जल्द फैसला हो सकता है.