मौसम विभाग की माने तो कल यानि बुधवार का दिन इस सर्दी के मौमस में अब तक का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया जहां राजधानी दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग की माने तो पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली एनसीआर में अब ठंड में और इजाफा होगा। वर्तमान में दिल्ली में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ गया है। वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण दिल्ली में लोगों को कई जगहों पर सांस लेने की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इसी बीच कहा गया है कि दिल्ली – एनसीआर में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार तक बहुत खराब श्रेणी में जा सकती है तथा धुंध की मोटी चादर भी दिल्ली एनसीआर में दिखाई दे सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली में ठंड के मौसम में प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच जाता है। दिल्ली में प्रदूषण का मुद्दा हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। हाल ही में दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया था और इस बार सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर लगाम लगाने के वादे धरे के धरे नजर आए।
ReplyForward
|